SMARTPHONES : अप्रैल महीने मेंलॉन्च होने वाले हैं ये कड़क फ़ोन्स, दिल हो जाएगा आपका खुश


SMARTPHONES : आनेवाले अप्रैल के महीने में मोबाइल फोन कंपनियों ने अपने अपने मिड रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है। इन स्मार्टफोन्स में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाले हैं। एक से बढ़कर एक कैमरा और बैटरी सहित कई और फीचर्स में इन कंपनियों ने काफी बढ़ोतरी की है। इन कंपनियों में Samsung, Oppo, Vivo, Realme, और OnePlus फोन शामिल हैं। 

1. Vivo X90 5g

Vivo की ओर से आनेवाले इस 5g फ़ोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB रोम दिया जा रहा है। कैमरे की बात करें तो तीन रियर कैमरा जो 50, 12 और 12 मेगापिक्सल के हैं और एक फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। इस फोन में बैटरी 4810 mAh और 120 वाट की चार्जिंग सपोर्ट है।
वहीं 120hz की दमदार रिफ्रेश रेट भी है। दाम की बात करें तो लगभग 50,000 के प्राइस के साथ मिड रेंज फोनों की सूची में शामिल है।

2. OnePlus Nord C3 lite 

OnePlus कंपनी की ओर से आने वाले इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 ka सपोर्ट दिया गया है और 6GB रैम 128GB रोम की तगड़ी जोड़ी दी गई है। 50, 8 और 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ 5000mAh ki बैटरी और 80 वाट की चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। वहीं 120hz की रिफ्रेश रेट भी दी गई है। प्राइस की बात करें तो 25,000 की संभावित प्राइस रखी गई है।

3. Samsung Galaxy M54 5g

Samsung के M सीरीज में यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर आने वाला है जिसमे 8GB रैम और 128GB रोम की सुविधा है। साथ ही इसमें 108, 8 और 2 मेगापिक्सल के तीन रियर और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने वाला है। 6000 mAh की तगड़ी बैटरी के साथ 25 वाट चार्जिंग सपोर्ट जो इस स्मार्टफोन को और दमदार बनाता है। 120hz का रिफ्रेश रेट इस फोन में चार चांद लगा रहे हैं। इस फोन का संभावित प्राइस 30,999 के आस पास होगा।

4. Oppo Reno 10 5g

Reno सीरीज के इस स्मार्टफोन में Oppo ने Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB रोम देने का तय किया है। साथ ही इसमें 64, 12, 5, और 2 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा होगा। बैटरी की बात करें तो 4600 mAh की ताकत के साथ 120 वाट की चार्जिंग सुविधा दी है। वहीं इस फोन का प्राइस 45,990 संभावित है।

5.Realme GT 3 5g 

मिडरेंज फोनों के लिस्ट में Realme ने इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 ka प्रोसेसर और 8GB रैम और 128GB रोम की सुविधा दी है। इसी के साथ इसमे 50, 8, और 2 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4600 mAh की बैटरी और 240 वाट की महाताकतवर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 144hz का रिफ्रेश रेट इस फोन को और जबरदस्त बना रहे हैं।
इसकी संभावित प्राइस Realme ने 54,000 रखा है।

इन स्मार्टफोनों के लॉन्च के साथ अप्रैल महीना यूजर्स के लिए मार्केट में काफी ऑप्शन लायेगा ।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT