WTC Final 2023 में इस नए लुक में नजर आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानिए पूरी जानकारी


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आगाज 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियन के फाइनल में उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार ये जंग लड़ेगी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की नई जर्सी का लुक वायरल हो गया है। हाल ही में कंगारू टीम के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने ऑफिशियल ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर टीम की नई जर्सी का लुक शेयर किया है।

इस नए लुक में नजर आएगी ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia team will be seen in this new look) -

विश्व टेस्ट चैंपियनशन के फाइनल के लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी नई जर्सी का लुक शेयर किया है, जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) उस्मान ख्वाजा ने कंगारू टीम की जर्सी का अनावरण किया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''झूठ नहीं बोलूंगा, ये स्वेटर मजेदार है।''

इस नए जर्सी के साथ कंगारू टीम द ओवल मैदान पर उतरेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में उतरेगी। बता दें कि भारतीय टीम को अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते WTC Final में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम 

BGT में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर WTC Final में पहुंची थी टीम इंडिया (Team India reached WTC Final by defeating Australia in BGT) -

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारत (India) के हाथों चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की, इसकी वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हारकर लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट फाइनल में प्रवेश किया था।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT