Dollar vs Rupee Price : डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, जानिए क्या है पूरी खबर


डॉलर के मुकाबले रुपया में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 25 पैसे की गिरावट हुई और 83.07 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने और डॉलर (Dollar) के मजबूत होने को इसके पीछे की वजह माना जा रहा है।

फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि मजबूत डॉलर और विदेशी निवेशकों की ओर से फंड निकासी का असर रुपये पर देखा जा रहा है।

रुपये में कैसा रहा कारोबार? (How was the business in rupees?) -

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.04 पर ओपन हुआ था, जिसके बाद इसने 83.07 को छुआ। इस दौरान रुपये में करीब 25 पैसे की गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को रुपया 16 पैसे गिरकर 82.82 पर बंद हुआ था।

दुनिया की छह मजबूत मुद्राओं के खिलाफ अमेरिकी मुद्रा  (America Currency) स्थिति को दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स भी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 103.01 पर काम कर रहा है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.04 डॉलर प्रति बैरल पर है।

शेयर बाजार में गिरावट (Stock Market Crash) -

आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 484.37 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,838.28 पर और एनएसई निफ्टी (Nifty) 151.85 अंक या 0.78 प्रतिशत गिरकर 19,276.45 पर खुला। आज थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं, जिसे लेकर बाजार सतर्क बने हुए हैं।

विदेशी निवेशकों की ओर से भी बाजार में बिकवाली की जा रही है और शुक्रवार के सत्र में एफआईआई ने 3,073.28 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। 11 अगस्त के आईआईपी के आंकड़ों में इंडस्ट्रीयल ग्रोथ (Industraial Growth) जून में तीन महीनों के न्यूनतम स्तर 3.7 प्रतिशत पर रह गई है। पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में भी 3.165 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है और यह 603 अरब डॉलर रह गया है।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD