UP POLICE BHARTI : यूपी में कांस्टेबल के 52 हजार पदों पर भर्ती के लिए बढ़ी उम्र सीमा, अभ्यर्थी जल्दी करें आवेदन नहीं तो पछताएं

UP POLICE CONSTABLE BHARTI 2023 :  अगर आप उत्तर प्रदेश में सिपाही के पदों पर हो रही ऐतिहासिक भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, परंतु उम्र सीमा के दायरे में न आने के कारण इन भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। आपको बता दें कि अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए जल्द ही उम्र सीमा को लेकर बड़ा फैसला आने वाला है। बता दें कि इस वर्ष यूपी पुलिस कांस्टेबल के 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। आइए जानते हैं उम्र सीमा को लेकर क्या होगा बड़ा बदलाव...

अभ्यर्थी सीएम योगी से कर रहे उम्र सीमा बढ़ाने की मांग (Candidates are demanding from CM Yogi to increase the age limit) -

यूपी पुलिस कांस्टेबल के 50 हजार से अधिक पदों पर हो रही भर्ती के लिए अब अभ्यर्थी उम्र सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अभ्यर्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ को पुलिस कांस्टेबल के पदों पर उम्र सीमा बढ़ाने के लिए ट्विटर पर ट्वीट करना भी शुरू कर दिया है। जहां अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में लंबे समय से यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती आयोजित नहीं की गई है। वहीं अचानक कोरोना की वजह से भी भर्ती नहीं निकलीं। इस कारण उनकी उम्र अब निर्धारित सीमा को पार कर चुकी है। अतः इस कारण उम्र सीमा में बढ़ोतरी की जाए। 

बीते 5 साल में नहीं निकली कोई भर्ती (No recruitment came out in the last 5 years) -

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर काफी लंबे समय बाद भर्ती निकाली जा रही है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा वर्ष 2018 में नागरिक पुलिस भर्ती निकाली गई थी। जहां इसके बाद प्रदेश में कोई भर्ती नहीं निकाली गई। वहीं बीच में कोविड 19 की वजह से दो साल तक कोई भर्ती आयोजित नहीं हो पाई। इस बीच जो अभ्यर्थी आवेदन के पात्र थे, वे ओवरएज हो गए।

इस तिथि से शुरू की जायेगी आवेदन प्रक्रिया (Application process will start from this date) -

उत्तर प्रदेश सिपाही के पदों पर होने वाली ऐतिहासिक भर्ती को लेकर अभी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। और ना ही अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी साझा की गई है। परंतु सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल के कुल 52,699 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आगामी लोकसभा चुनावों से पहले ही पूरी कर ली जाएगी। वहीं इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 15 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। 

आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT