Sunil Narine : सुनील नारायण ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, रिकॉर्ड जानकर क्रिकेट प्रेमी हुए पागल


सुनील नरेन शुक्रवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान 500 टी20 खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।

660 टी20 मैचों के साथ कीरोन पोलार्ड इस सूची में पहले स्थान पर हैं।

नरेन के नाम 536 विकेट हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर पांच विकेट है। उनके नाम 3736 रन भी हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 79 रन है।

नरेन ने 164 आईपीएल मैच खेले हैं और 25.90 की औसत से इतने ही विकेट लिए हैं।

सबसे ज्यादा टी20 प्रदर्शन

कीरोन पोलार्ड - 660 मैच
ड्वेन ब्रावो - 570 मैच
शोएब मलिक - 542 मैच
सुनील नरेन - 500* मैच
आंद्रे रसेल - 484* मैच

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD