दसवीं, आईटीआई, इंजीनियरिंग डिग्री (Engineering Degree) या डिप्लोमा प्राप्त कर चुके ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके पास बेहतरीन मौका है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) की ओर से नॉन-एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य (Willing and Able) अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 1 अक्टूबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट mazagondock.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन (Online) ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।4000 (Coming Soon)
योग्यता एवं मापदंड (Qualifications and Criteria) -
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित ट्रेड/ क्षेत्र में सर्टिफिकेट/ डिग्री/ डिप्लोमा (Diploma) आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही 1 सितंबर को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (Reserved Class) के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस (Application Process) -
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mazagondock.in पर जाकर करियर में नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती सेलेक्ट करना है।
अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक (Registration Link) पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल (Detail) दर्ज करके फॉर्म को पूर्ण कर लें।
अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
एप्लीकेशन फीस (Application Fees) -
नॉन एग्जीक्यूटिव (Non Executive) पदों पर आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 354 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग (Net Banking) आदि माध्यम से जमा की जा सकती है। एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।