Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ऑटो और वैगअनार आमने सामने टकरार में 8 लोग घायल

  रिपोर्ट: धर्मेंद्र सोनकर सैदपुर नगर स्थित जोहर गंज घाट के पास गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे विक्रम ऑटो व वैगनआर आमने सामने दोनों में टक्कर हो ...




 रिपोर्ट: धर्मेंद्र सोनकर


सैदपुर नगर स्थित जोहर गंज घाट के पास गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे विक्रम ऑटो व वैगनआर आमने सामने दोनों में टक्कर हो गई ऑटो में सवार लगभग 8 लोग घायल हो गए उसमें से एक वृद्ध महिला के सीने की हड्डी फैक्चर हो गई है और साथ सामान्य रूप से घायल हैं मौके पर पहुंचे सैदपुर पुलिस एसएसआई देवेंद्र सिंह बहादुर कांस्टेबल अजीत कांस्टेबल बच्चे लाल यादव व अन्य सिपाही के साथ पहुंचे और घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है खबर लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दिया गया था

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें