Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

प्रशिक्षण में अनुपस्थित और होगी.....

  गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत दिनांक चौबीस फरवरी से एक मार्च 2022 तक चलने वाले मतदान कार्मिको का यह प्रशिक्षण पूर्व...

 


गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत दिनांक चौबीस फरवरी से एक मार्च 2022 तक चलने वाले मतदान कार्मिको का यह प्रशिक्षण पूर्वान्ह 09 बजे अपरान्ह 03 बजे तक समस्त मतदान कार्मिको (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी-प्रथम/द्वितीय/तृतीय) का चतुर्थ दिन प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार गाजीपुर दी जा रही है।

मतदान कार्मिक निर्धारित समय से प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार के संशय की स्थिति मे तत्काल प्रशिक्षक से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। विलम्ब से उपस्थित होने की स्थिति मे तत्काल संबंधित कार्मिक के विरूद्ध निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमो के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। प्रशिक्षण के चौथे दिन प्रशिक्षण मे कुल 18 मतदान कार्मिक विभिन्न विभागो के अनुपस्थित पाये गये। जिसमे बेसिक शिक्षा 09, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय-03, अधि0अभि0नलकुल प्रथम 01, जिला पंचायत राज विभाग से-02, जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी 01, खण्ड विकास अधिकारी भदौरा 01, जिला समाज कल्याण अधिकारी एक कार्मिक अनुपस्थित पाये रहे।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें