जिलाध्यक्ष ने की चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग....

 



गाजीपुर।जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा द्वारा जनपद गाजीपुर में अपने संवैधानिक पद का दुरूपयोग कर जिला प्रशासन पर बेजा दबाव बनाकर एवं मंदिर दर्शन के बहाने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में पिछले दो दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे । जिससे निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से चुनाव होना संभव नहीं है ।

यह आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की मांग किया । उन्होंने पिछले कई दिनों से केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान पर गाजीपुर की जंगीपुर विधानसभा के क्षेत्र में टिककर जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाकर चुनाव को प्रभावित ओकरने का भी आरोप लगाया ।

उन्होंने तत्काल चुनाव आयोग से इन पर अंकुश लगाने एवं इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की मांग किया ।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT