गाजीपुर। बीती रात नंदगंज थाना क्षेत्रांतर्गत बरहपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से साईकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही ...
गाजीपुर। बीती रात नंदगंज थाना क्षेत्रांतर्गत बरहपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से साईकिल सवार एक युवक की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक करंडा थाना क्षेत्र के पचारा गांव निवासी रामानंद राम का पुत्र संतोष कुमार(30) नंदगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ पर फुटपाथ पर मोची का काम कर अपना परिवार का भरण-पोषण करता था।
प्रतिदिन की तरह सोमवार की देर शाम भी उसने दुकान बंद कर सब्जी लेकर साईकिल से घर लौट रहा था उसी दौरान रात में नंदगंज-चोचकपुर मार्ग पर बरहपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया,जिससे संतोष की मौके पर मौत हो गई।