Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

हत्या के चार अभियुक्त गिरफ्तार,आलाकतल रक्त रंजित चाकू बरामद

 (मुहम्मदाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को कामयाबी मिली। आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद अशोक कुमार मिश्र मय हमराह के साथ स्थ...



 (मुहम्मदाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को कामयाबी मिली।

आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद अशोक कुमार मिश्र मय हमराह के साथ स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा के वाँछित चल रहे अभियुक्तो की पतारसी सुरागरसी हेतु क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण प्रवीण कुमार पुत्र राजकुमार,राजकुमार पुत्र मोतीलाल,राजनारायण पुत्र मोतीलाल ,नवीन कुमार पुत्र राजकुमार निवासीगण ग्राम तमलपुरा थाना मुहम्मदाबाद  महादेवा मन्दिर के पहले रामचबूतरे के पास है जो कही भागने के फिराक मे है,  सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र मय हमराही कर्मचारी के महादेवा मन्दिर के पहले रामचबूतरे के पास  एक बारगी दबिश देकर अभियुक्तगण को उसके अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब तीन बजकर पंद्रह मिनट पर को गिरफ्तार किया।  पूछताछ के दौरान अभियुक्त नवीन कुमार यादव ने बताया कि जिस चाकू से मैने अच्छेलाल की हत्या की है उसे अपने घर के बाउन्ड्री के अन्दर बने छप्पर मे कहीं छिपाकर रखा है चलके बरामद करा सकता हूँ इस पर अभियुक्त के निशानदेही से एक अदद आलाकतल रक्त रंजित बरामद हुआ। घटना के कारित करने के दौरान अभियुक्त नवीन कुमार यादव द्वारा धर पकड़ के कारण हत्या मे प्रयुक्त चाकू से ही उसके दाहिने हाथ की अंगुलियो मे चोट आ गयी थी। घटना के बाद अपने घर जाते समय अभियुक्त का खून टपकता हुआ अभियुक्तों के घर तक आया था । 

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल चन्दन पासवान थाना मुहम्मदाबाद, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार थाना मुहम्मदाबाद, कांस्टेबल शिवेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल उपेन्द्र गोड़,महिला कांस्टेबल किरन त्रिवेदी शामिल थे।P

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें