जिला निर्वाचन अधिकारी ने बनाये गये बूथो का किया स्थलीय निरीक्षण

 


 गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम0पी0 सिंह ने आज शहर के लूदर्स कान्वेन्ट इण्टर कालेज, अभिनव सरस्वती बालिका इण्टर कालेज स्टेशन रोड, सिटी इण्टर कालेज, कम्पोजिट विद्यालय रायगंज,एम.ए.एच. इण्टर कालेज, कम्पोजिट विद्यालय नबाबगंज, सरस्वती शिशु मन्दिर नबाबगंज, कम्पोजिट विद्यालय गोराबाजार मे बनाये गये बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण मे रैम्प, बिजली, शौचालय, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली साथ ही उपस्थित कर्मचारियेां को निर्देश दिया कि मतदान के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पहले से ही आवश्यक सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि इन विद्यालयों मे जो भी कमियां संज्ञान मे आये उसके समय रहते उसका समाधान करा ले, यदि कोई कार्य मे कोई व्यवधान आता हो तो उसकी सूचना तत्काल प्रेषित करें, जिससे उसका समाधान किया जा सके। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विधानसभा सदर एवं विधान सभा जंगीपुर हेतु तहसील में बनाये गये कन्ट्रोल रूम एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित एम.सी.एम.सी एवं अन्य कक्षो का निरीक्षण कर सम्बन्धित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होनें बताया कि कन्ट्रोल रूम में सभी टीमो हेतु एक-एक कम्प्यूटर की व्यवस्था सुनिश्चित कि जाय। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT