गाजीपुर चार मतदान अधिकारियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश

 


गाजीपुर! विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज प्रथम प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी जी कालेज गोराबाजार गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में कुल 620 प्रथम मतदान अधिकारी को पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र पर कुल 04 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिसमें मालती यादव सहायक अध्यापक स0प्राप्त वि0 देवकली, अतुल कुमार राय वरिष्ठ सहायक रा0औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अनुराग स0अध्यापक प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र सैदपुर, धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्रा0 शि0 क्षेत्र मरदह (सहायता प्राप्त) अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे प्रथम मतदान अधिकारियो के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT