Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

मामूली विवाद और चली गोली....

    (जखनिया) गाजीपुर। मंगलवार की रात भुडकुडा़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पदुमपुर मगर राय ग्राम सभा में राजेश कुमार उर्फ बबलू पुत्र पंचम राम को ...

 

 





(जखनिया) गाजीपुर। मंगलवार की रात भुडकुडा़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पदुमपुर मगर राय ग्राम सभा में राजेश कुमार उर्फ बबलू पुत्र पंचम राम को किसी ने सूचना दिया कि उसका उपला कोई चोरी कर रहा है जिस पर वह तत्काल मौके पर पहुंचा तो देखा कि गांव के ही पिंटू उर्फ आकाश पुत्र रामाधार के साथ एक दो लोग वहां मिले जिससे उसकी कहासुनी होने लगी उसके बाद सभी लोग घर चले गए। सुबह करीब आठ बजे पिंटू के घर वाले राजेश के घर रात की हुई कहासुनी की बात को पूछने के लिए गए बात विवाद में ही राजेश ने फायर कर दिया जिससे बीच-बचाव करने आए अनिल(35) पुत्र प्रभुनाथ राम को सामने से दाहिने कंधे में गोली लग गई गोली चलते ही गांव में हड़कंप मच गया गांव के लोग तत्काल अनिल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया लाए जा स्थिति गंभीर होने पर गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया गाजीपुर से भी वाराणसी के लिए रेफर किया गया है इस घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी भुडकुडा़ गौरव कुमार सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली है खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें