Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

तमंचा कारतूस के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

  (करंडा) गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली।  बीती रात्रि में करण्डा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरों को बेलसडी पुल से करीब 100 मी...

 




(करंडा) गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली।

 बीती रात्रि में करण्डा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरों को बेलसडी पुल से करीब 100 मीटर पहले एक नाजायज तमन्चा (315) बोर व एक जिन्दा कारतूस .(315) बोर व एक सरिया तथा एक बिजली की मोटर के साथ अभियुक्तगण रमेश यादव पुत्र सुबेदार यादव नि0-दवोपुर थाना नन्दगंज,रमाशंकर बनवासी पुत्र स्व0 दयाशंकर बनवासी नि0ग्राम बरहपुर थाना नन्दगंज, रामानन्द राजभर पुत्र खेदू राजभर निवासी ग्राम बरहपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला,उप निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ,उप निरीक्षक आलोक त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल कृष्णचन्द चौरसिया , कांस्टेबल राकेश राव, कांस्टेबल विष्णु मौर्या शामिल थे।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें