गाजीपुर-रणनीति:ब्राह्मणों ने किया चुनाव पर चर्चा...

 


गाजीपुर ।  जहूराबाद के ब्राम्हणों की एक आम बैठक बरेसर के होरिलपुर में प्रेमशंकर मिश्र के आवास पर आज रविवार को आहूत की गयी जिसमें वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अपनी भूमिका को लेकर चर्चा की गयी।बैठक में भाग लेते हुए डाक्टर दिनेश पाण्डेय ने कहा कि अलग अलग विचारधारा होते हुए भी हमें एकता का परिचय देना चाहिए। समाज में बहुत कटुता भी है उस कटुता को दूर करते हुए संख्या बल दिखाना होगा। आज की चर्चा में चल रहे विधानसभा का चुनाव का विषय महत्वपूर्ण था जिसमें सभी ने अपने विचार परोक्ष और अपरोक्ष रुप से रख्खी। किसान नेता अशोक मिश्र ने कहा कि समाज का कोई प्रत्याशी चुनाव में हो तो उसे उत्साहित करने की जरुरत है। मारकण्डेय मिश्र ने कहा कि जहां सम्मान न हि वहां ज्यादा दिन नहीं रुकना चाहिए जबकि राजेश दूबे ने कहा कि समाज में अपना स्थान बनाये रखना है तो समय के साथ चलना ही उचित होगा जिसपर धन्नजय मिश्र भी कमोबेश सहमत दिखे। बैठक में प्रमुख रुप से रामाश्रय पाण्डेय,मनोज उपाध्याय ( डिहवा), सोनू पाण्डेय ( रेंगा), अवनीश कुमार पाण्डेय ( पाली ), मिंटु पाण्डेय, संजय उपाध्याय ( होरिलपुर), राजू तिवारी, इन्द्रजीत मिश्र ( कुरवौरा),अशोक मिश्र( बारापुर),जितेन्द्र पाण्डेय, संजय पाण्डेय ( दुधौरा), संजय पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT