(करीमुद्दीनपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो नाजायज तमन्चा 315 व चोरी का एक मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा चोरी के घटनाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस द्वारा सोमवार को गश्त / संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग के दौरान जोगा मुसाहिब पुलिया के पास से अभियुक्त अभिनव खरवार पुत्र स्व. अरविन्द खरवार व राहुल खरवार पुत्र लल्लन खरदार निवासीगण ग्राम बलेसड़ी थाना भावरकोल गाजीपुर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रवीण यादव, उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता तथा आरक्षी चन्द्रजीत व संजय गौतम थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर शामिल थे।