निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ करें कार्य-_जिला निर्वाचन अधिकारी

 




गाजीपुर। विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिह की अध्यक्षता में जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किए गए एफएसटी, एसएसटी तथा नामांकन स्थल पर लगाए गए अधिकारियो/पुलिस बल के साथ बैठक हुई। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त एसएसटी टीम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के गाइड-लाइन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसा कोई कृत्य नहीं करेंगे, जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो। जांच के दौरान वही करें, जो सही है। संदिग्ध प्रतीत होने पर महिलाओं की तलाशी महिला आरक्षी द्वारा ही किया जाए। उन्होने मुख्यालय पर नामांकन स्थल पर लगाए गए पुलिस अधिकारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने बैरिकेटिंग व रूट डायवर्जन की जानकारी लेते हुए कहा कि नामांकन स्थल से पांच सौ मीटर के दायरे में लगाए गए बैरिकेटिंग में प्रत्याशी के एक वाहन के अलावा कोई भी वाहन, भीड़, जुलूस के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। नामांकन के लिए राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के साथ केवल एक प्रस्तावक तथा निर्दल प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावक नामांकन कक्ष में प्रवेश करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि एफएसटी टीम अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए नकदी का अवैध आदान-प्रदान, शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं या शस्त्रों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखेंगे। मतदाताओं को लुभाने एवं घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही वस्तुओं का पता लगाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होने एफएसटी टीम वाहनों पर जनपद स्तर पर स्थापित काल सेंटर, जिसका नम्बर 1950 है, को एक बैनर पर प्रिंट करते हुए चस्पा करने का निर्देश दिया ताकि इस नम्बर पर निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायतकर्ता द्वारा अपना शिकायत दर्ज कराया जा सके, जिससे तत्काल कंट्रोल रूम द्वारा उस क्षेत्र में तैनात एफएसटी टीम को अवगत कराया जा सके। उन्होंने लगाए गए सभी टीमो के प्रभारी अधिकारी से प्रतिदिन की रिपोर्ट अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र के आरओ को तहसील मुख्यालय पर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जो तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय पर भेजी जायेगी। बैठक मे पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व, एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, डीएफओ, एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया सहित सभी उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT