Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

गाजीपुर:धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध हास्पिटल‌,बोले सीएमओ...

  -कहीं स्वास्थ विभाग की मिलीभगत तो नहीं, आखिर कौन है मेहरबान गाजीपुर। जिले में अवैध चल रहे हास्पिटलो पर स्वास्थ विभाग नजर फेर बैठा है इसी क...

 



-कहीं स्वास्थ विभाग की मिलीभगत तो नहीं, आखिर कौन है मेहरबान


गाजीपुर। जिले में अवैध चल रहे हास्पिटलो पर स्वास्थ विभाग नजर फेर बैठा है इसी क्रम में सदर तहसील अंतर्गत राधिका हास्पिटल‌ एण्ड सर्जिकल सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहा है जिसके संरक्षक पंचम यादव है।

मजेदार बात तो यह है कि आखिर किसके मिलीभगत से बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध हास्पिटलो का संचालन हो रहा है।

आपको बताते चलें कि जनपद मे  दर्जनो हास्पिटल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।

कमाल की बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे हास्पिटलो को देखकर आंखें बंद कर बैठा हुआ है।

-इस बाबत सीएमओ हरगोविंद सिंह ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था आपके द्वारा बताया जा रहा है बहुत जल्द कार्रवाई की जायेगी।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें