Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

गाजीपुर:रिश्वत लेते दरोगा रंगेहाथ गिरफ्तार

  गाजीपुर।एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने मंगलवार की दोपहर शहर में स्थित राइफल क्लब के पास स्थित एक टी स्टाल से रिश्वत लेते हुए जमानिया कोतवाल...

 



गाजीपुर।एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने मंगलवार की दोपहर शहर में स्थित राइफल क्लब के पास स्थित एक टी स्टाल से रिश्वत लेते हुए जमानिया कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी को सदर कोतवाली लाई।

एंटी करप्शन के निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जमानिया कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी कृष्ण कुमार ने शिकायत किया था कि मुकदमा से नाम निकालने के लिए जमानिया कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा 15 हजार रिश्वत की मांग की जा रही है। इस पर आज मैं अपनी एंटीकरप्शन टीम के साथ जमानिया पहुंचा। वहां से सिकायत कर्ता के साथ शहर स्थित राइफल क्लब के पास स्थित टी स्टाल के पास जैसे ही शिकायकर्ता ने उपनिरीक्षक को रिश्वत की राशि उसे दिया, उसे हिरासत में ले लिया गया। रिश्वत की राशि बरामद करते हुए आरोपी को सदर कोतवाली लाया गया। उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। रिश्वत लेने वाले एसआई अनिल कुमार सिंह मिरजापुर जनपद के चील्ह थाना क्षेत्र के थुलुआ गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के साथ निरीक्षक विनोद कुमार यादव, संध्या सिंह, शैलेंद्र कुमार राय, सुनी कुमार यादव, पुनीत कुमार सिंह, सुमित कुमार भारती, चालक अश्वनी कुमार पांडेय शामिल रहे।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें