गाजीपुर: डीएम ने दिया सख्त हिदायत.....

 



गाजीपुर।  जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्याे की समीक्षा बैठक राइइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आरपेशन कायाकल्प, सामुदायिक/व्यक्तिगत शौचालय, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास एंव अन्य शासन की विकास परक योजनाओ की समीक्षा की । आपरेशन कायाकल्प योजना में भेजी गयी सूचना मे भिन्नता होने के कारण पंचातयती विभाग एवं विकास खण्ड अधिकारियों को गुगल शीट पर डाटा मिलान कर सही कराने का निर्देश दिया उन्होने कहा कि जो भी सूचना गुगल शीट पर भरी जायेगी वही मान्य होगी इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए इसे तत्काल सही करा ले। समीक्षा के दौरान आपरेशन कायाकल्प मे विद्यालयो मे लगाये जाने वाले टाईलिंग, फर्नीचर  तथा यूरीनल की प्रगति  कम पायी गयी जिसपर उन्होने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक विद्यालय के एक-एक प्वाईट का रीव्यू करते हुए एक अभियान चलाकर 15 अप्रैल तक  के भीतर शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करेगे। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतो में बनाये जाने वाले पंचायत भवनो, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा की तथा कम प्रगति वाले विकास .खण्ड अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जहा जहा धनाभाव की स्थिति है वहां धनावंटन हेतु पत्राचार करने का निर्देश दिया तथा जहां जहा निर्माण हो चुके है उसका जीओ टैगिंग अवश्य कराया जाये। सामुदायिक शौचालयो का प्रचार-प्रसार भी हो जिससे लोगो को पता चले तथा उसका उपयोग हो। उन्होने कहा कि सामुदायिक शौचालयो पर कही कही ताला बन्द होने सम्बन्धित सूचना प्रकाश मे आ रहा है यह कत्तई बरदास्त नही किया जायेगा। सामुदायिक शौचालय का निर्माण लोगो के उपयोग के लिए हुआ है। जिलाधिकारी ने बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निमार्ण की प्रगति जानी जिसमें देवकली मे 600, बिरनो मे 500 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण नही होने तथा करण्डा में अभी तक 54 प्रतिशत ही निर्माण कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिन-जिन विकास खण्डो मे व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य अवशेष है उसे समस्त सहायक खण्ड विकास अधिकारी एक अभियान चलाकर पूरा करेगे। तत्पश्चात उन्होने 2020-2021  तथा 2021-22 के प्रधानमंत्री आवास तथा मुख्यमंत्री आवास के निर्माण की समीक्षा की जिसमें वर्ष 2020-21 प्रधान मंत्री आवास में जखनिया, मनिहारी , कासिमाबाद,बाराचावर, सैदपुर, भावरकोल तथा मुख्य मंत्री आवास में सैदपुर , कासिमाबाद, जखनिया, बिरनो , भावरकोल तथा वर्ष 2021-22 में प्रधानमत्री आवास में कासिमाबाद, बाराचवर, मनिहारी, मरदह भावरकोल तथा मुख्यमंत्री आवास में सैदपुर, कासिमाबाद,बाराचवर, रेवतीपुर की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया ।

             

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT