मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ और जिला आशा संघ ने अपना मांग पत्र सौपा...



*बलिया।आज शुक्रवार को मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बलिया एवं जिला आशा संघ, बलिया के संयुक्त तत्वाधान में बलिया जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार पांडेय जी से 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सत्या सिंह जी एवं आशा संघ की जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय के नेतृत्व में मिलकर उनको अंगबस्त्रम एवं श्री दुर्गा सप्तशती ग्रंथ के प्रति प्रदान कर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित कर जनपद के समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं संविदा एवं नियमित एएनएम व एवं आशाओं तथा आशा संगिनीयो के समस्त बकाया देयको के भुगतान के संबंध में वार्ता कर मांग पत्र भी सौंपा गया, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने समस्त अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगणों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शासनादेश के अनुसार भुगतान कराना सुनिश्चित करें,अन्यथा बकाया देयको की भुगतान बकाया रहने की स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी आप सभी की होगी। इस पत्र के मिलने के उपरांत मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बलिया की अध्यक्ष सत्या सिंह जी ने 28 और 29 को प्रस्तावित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दी और 15 अप्रैल तक समय दी कि भुगतान के लिए अन्य मांगों को मांगे जाने के लिए ।तत्पश्चात अगर मांगे पूरी नहीं होती हैं तो 16 अप्रैल से पुनः कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा*। विनीत पूनम पाण्डेय,जिलाध्यक्ष जिला आशा संघ बलिया संघ,बलिया। दिनांक-25/03/2022.

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT