गाजीपुर:ट्रांसफार्मर वर्कशॉप रौजा में लगी भीषण आग

 





गाजीपुर। गर्मी की शुरुआत होते ही अधिकतर खेतों खलिहान ओं सहित कई स्थानों पर आग लगने का सिलसिला जारी हो जाता है इसी एक ताजे मामले में रौजा उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में रौजा उपकेंद्र के घोर लापरवाही के वजह से आग लग गयी जिसमें करोड़ो का नुकसान हुआ।रौजा उपकेंद्र के जेई राघवेंद्र सिंह की घोर लापरवाही के वजह से आज उपकेंद्र से सटे वर्कशॉप में बिजली सप्लाई की तार से चिंगारी निकलते वक्त आग लग गयी जिसमे करोड़ो का नुकसान हुआ हैं।ये जेई सिर्फ फीड में कुछ प्राइवेट कर्मचारियों संग दिन भर अवैध वसूली करता है। चेकिंग के नाम पर और शाम में वाराणसी घर वापस चला जाता है।ना ही कभी 11 केवी का लाइन फील्ड का मेंटिनेंस करवाता है ना ही उपकेंद्र पर लगे 10 एमवीए सेचियार्ड का साफ सफाई करवाता है।जिसके वजह से आये दिन आग लगने का डर कर्मचारियों में बना रहता है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT