भांवरकोल (गाजीपुर): प्रतिभाए केवल साधन सम्पन्न घरो में या बड़े शहरों में ही नही होती। यह कर दिखाया है गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर कला की युवती उजाला यादव ।आज उजाला वीडियो डांस के देश भर में करोड़ों युवा दीवाने है।आजकल क्षेत्र में बहुत चर्चा में है की गाव की एक बेटी जोश एप स्टार जो बन गयी है इस बेटी के जोश एप पर 7 लाख से अधिक फॉलोवर्स है और करोड़ो लोग इसके विडियो को देख चुके है।उजाल यादव स्कूल के समय से ही कला के क्षेत्र में मेधावी रही है। वह लगातार स्कूल के वार्षिकोत्सव में भाग लेना और अपने कला के माध्यम से लोगो को मनोरंजन कराती थी । सोशल मिडिया पर अपने वीडियो बनाने की शुरूआत सर्वप्रथम टिक टाक से की थी ।लेकिन टिकटाक बन्द हो जाने के बाद जोश एप और इंस्टाग्राम सहित आधा दर्जन ऐप पर उजाल ने वीडियो बनाने की शुरुआत की।और धीरे धीरे वीडियो वायरल होने लगा । सबसे ज्यादा वायरल विडीयो उजाला के डायलॉग का था।जिसे कई करोड़ो लोगो ने देखा और उजाला चर्चा में आई। उसके बाद उजाला के एक्टिंग ,डांस, जिम के वीडियो लगातार वायरल होते चले गए। उजाला यादव जोश एप पर एक हजार से अधिक डांस व अपने अभिनय के वीडियो बनाकर डाल चुकी हैं।उजाला के वीडियो को करोड़ो लोग देख चुके है।जोश एप द्रारा बेस्ट वीडियो क्रिएटर के नाम से पुरस्कृत हो चुकी है।उजाला के पिता प्राइवेट नौकरी करते है।और माँ आंगनबाड़ी में काम करती है।जिससे परिवार का भरण पोषण चलता है लेकिन माँ अपनी बेटी की सफलता पर फूली नही समा रही है। कहती है कि बेटी को करोड़ो लोगो को प्यार मिल रहा है।यह मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नही है। आज बिटिया के बधाई सम्बंधित सैकड़ो फोन काल और दर्जनों लोग मिलने उसे आते है। वर्तमान में उजाला नई दिल्ली में रहकर वेब सिरीज और मॉडलिंग का काम कर रही है।