(गहमर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत बकैनिया मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, कार सवार एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी किया गया रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव निवासी स्व. भोला उपाध्याय के पुत्र राजकुमार उपाध्याय 55 वर्ष, अपने 20 वर्षीय पुत्र धीरज उपाध्याय एवं गांव के ही मिंटू उपाध्याय 45 वर्ष पुत्र बुद्धू उपाध्याय के साथ शनिवार की दोपहर करीब 1:00 बजे अपने निजी वाहन द्वारा भदौरा बाजार से खरीदारी कर अपने गांव करहिया जा रहे थे। या अभी थाना क्षेत्र के बकैनिया मोड़ स्थित यूनियन बैंक करहिया शाखा के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन में टक्कर मार दी। घटना के बाहर जहां वाहन क्षतिग्रस्त हो गया वहीं उसमें सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा परिवारी जनों और पुलिस को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस के जरिए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल राजकुमार उपाध्याय की मौत हो गई वहीं उनके पुत्र धीरज की स्थिति नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए भिजवाया गया।