गाजीपुर:सड़क हादसे में तीन चालक गंभीर

 




(नंदगंज)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत देवकली बाजार के समीप सुबह दस बजे कार-मोटर साइकिल व मैजिक मे आमने सामने टक्कर होने से तीनो वाहन चालक बुरी तरह घायल हो गये।मैजिक चालक व मोटरसाइकिल चालक की हालत चिंताजनक होने से इलाज के लिए सैदपुर हास्पिटल भेजा गया। 

जानकारी के मुताबिक कार वाराणसी से गाजीपुर की ओर तथा माउपारा निवासी मो० शाहिल मैजिक लेकर आरो पानी क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए देवकली ग्राम की ओर जा रहा था।दोनो वाहनों के बीच मे इसी थाना क्षेत्र के धौरे पचरासी निवासी राहूल बिन्द (20) वर्ष मोटरसाइकिल लेकर आ जाने से तीनो मे टक्कर हो गयी जिसमे कार चालक के कमर मे,मोटरसाइकिल चालक राहूल के मुंह पर व मैजिक चालक शाहिल को गंम्भीर चोट आने से आस पास के लोगो ने इलाज के हास्पिटल भेजा।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD