खानपुर क्षेत्र के कोटिसा गांव में शनिवार की रात वकील यादव(42) पुत्र गणेश ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वकील यादव शनिवार को दिन में पत्नी उषा और मां पिता से झगड़ने एवं मारपीट करने के बाद दिनभर गुस्से में रहा। रात में सबलोग खाना खाकर सो गए और वकील अकेले ही घर के बाहर बैठा रहा। देर रात बारह बजे के करीब पत्नी उषा देवी ने मकान के सामने लगे आम के पेड़ पर रस्सियों के सहारे पति का लटकता शव देख पत्नी उषा देवी चिल्लाने लगीं। आवाज सुनकर परिवार वालो सहित पड़ोसियों में पुलिस को सूचना देकर शव को नीचे उतारा। बुजुर्ग मां प्रभावती देवी और बाप गणेश अपने छोटे बेटे का शव देख दहाड़े मार रोने लगे। पत्नी उषा सहित अंशु और अंतिक दोनों बेटे पिता के शव से लपेटकर रोने लगे। खानपुर और सैदपुर दो थानों में बंटे गांव कोटिसा में सैदपुर पुलिस ने पहले पहुचकर शव को कब्जे के लेकर पीएम के लिए भेज दिया।