गाजीपुर:चोरों ने किया हाथ साफ....

 




(जमानियां)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र ब्लाक मोड़ से कुछ दूर स्थित एक किराने की दुकान से शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरों ने काउंटर पर रखा रुपयों से भरा झोला उड़ा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

जमानियां क्षेत्र के धनौता गांव निवासी उमेश सिंह ने बताया कि वह स्टेट बैंक से 1 लाख 70 हजार रुपया निकाला। पैसा झोला में रखकर दिन में करीब दो बजे बैंक से कुछ दूरी पर स्थित एक किराने की दुकान से खरीदारी करने लगा। खरीददारी के समय रुपयो से भरा झोला दुकान के काउंटर पर रखा था। इसी बीच रुपये सो भरा झोला गायब हो गया। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करने के साथ आसपास झोला को खोजा, लेकिन पता नहीं चला। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी। उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करते हुए मामले की जांच-पड़ताल की। इस संबंध में कोतवाल संपूर्णानंद राय ने बताया कि तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही उचक्कों को गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD