गाजीपुर:एसपी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

 




गाजीपुर। यातायात जागरूकता अभियान के तहत सम्राट एकेडमी टीईटी कोचिंग सेंटर, विकास भवन पर कोचिंग के छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति आज दिन मंगलवार की सुबह 7.00 बजे एसपी रामबदन सिंह द्वारा जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना, सही स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना इत्यादि जानकारी उन्हें दी गई। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं को अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया गया तथा उन्हें रोड पर चलते वक्त यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 1098, 181 इत्यादि के बारे में भी बताया गया तथा जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर कॉल कर मदद लेने के लिए भी प्रेरित किया गया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT