बेरहमी से कुचलकर बालक की मौत......

 


मुकेश बाबा वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलौरा गांव में सोमवार की देर शाम हैंडपंप पर पानी पीने जा रहे बालक की स्कार्पियों से कुचलकर मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने खिदिरगंज - मिर्जापुर- सादात मार्ग पर शव रख देर शाम जाम लगा दिया और मौके पर सैदपुर एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए। पुलिस के काफी मान-मनौव्वल और स्कार्पियों बरामद करने के बाद रात नौ बजे जाम समाप्त हुआ। मृतक की मां अनिता देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। गांव निवासी प्रियांशु उम्र 12 वर्ष बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान उसे प्यास लगी और वह दौड़कर सड़क किनारे हैंडपंप पर पानी पीने जा रहा था। इधर खिदिरगंज बाजार की तरफ से तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियों बालक को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इधर ग्रामीणों के साथ परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और शाम 7.30 बजे खिदिरगंज- मिर्जापुर- सादात मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम लगा दिया। मार्ग जाम होने की जानकारी होने पर सादात, सैदपुर और बहरियाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाने-बुझाने में जुटी रही, लेकिन बात नहीं बनी और ग्रामीण एसडीएम को बुलाने की मांग अड़ गए। काफी मान मनौव्वल के बाद और पुलिस द्वारा स्कार्पियों को कब्जे में लेने पर रात नौ बजे जाम समाप्त हुआ। इधर मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि समझा बुझाकर जाम समाप्त करा दिया गया है। स्कार्पियों को कब्जे में लेकर छानबीन और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT