गाजीपुर। सिद्व संत पवहारी बाबा के कुर्था आश्रम (आदर्श बाजार) पर “पवहारी बाबा” के प्रतिमा का अनावरण 30 मई 2022 दिन सोमवार को दिन में 11 बजे होगा। यह सूचना कार्यक्रम संयोंजक सच्चिदानंद राय ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि पवहारी स्मृति परिषद स्टेशन रोड के नेतृत्व में यह सारगर्भित ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। प्रतिमा का अनावरण बेलूरमठ, हाबड़ा के स्वामी अलोकानंद जी के कर कमलों से समपन्न होगा। और कार्यक्रम की अध्यक्षता हथियाराम मठ के महंथ संत स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज। मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, विशिष्ट अतिथि दण्डी स्वामी श्रीप्रकाश देव आश्रम चौसठ्ठी मठ वाराणसी एवं गोपाल जी (आनंद जी) महाराज अंतरराष्ट्रीय उपदेशक भगवदगीता मर्मज्ञ शामिल होंगे।