ग़ाज़ीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में सोमवार की दोपहर, संदिग्ध परिस्थिति में दो नाबालिक सगी नाबालिग बहनों का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। इस घटना के बाद उनके परिजनों ने सैदपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ दोनों नाबालिग बहनों के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसके बाद से स्थानीय पुलिस अपहरणकर्ताओं का पता लगाने और दोनों सगी बहनों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के प्रयास में लग गई। गौरतलब है कि सोमवार को थाना क्षेत्र के खिजीरपुर बोझवां गांव निवासी राकेश यादव की पुत्री ज्योति उम्र 16 वर्ष और नीतू उम्र 15 वर्ष सोमवार की दोपहर अचानक घर से लापता हो गई। जिसपर कुछ देर परिजन यह सोचकर इंतजार करते रहे कि दोनों गांव में किसी सहेली के पास गईं होंगी। जहां से कुछ देर में वह घर आ जाएंगे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी दोनों घर नहीं लौटीं। तब उनके भाई किशुनदेव और पिता राकेश ने नात रिश्तेदारों सहित गांव में उनकी तलाश शुरू कर दी। काफी छानबीन के बाद जब दोनों का कोई अता पता नहीं चला, तो मंगलवार दोपहर को परिजन सैदपुर कोतवाली पहुंचे। जहां परिजनों ने अज्ञात लोगों द्वारा दोनों बहनों के अपहरण किए जाने की तहरीर दीया। अपहृत 16 वर्षीय ज्योति गांव के ही माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा थी और उसकी छोटी बहन 15 वर्षीय नीतू उसी विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा थी। प्रभारी थाना अधक्ष हैदर अली ने बताया कि दोनों किशोरियों के अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण का मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही अपहृत दोनों नाबालिग बहनों का पता लगा लिया जाएगा।