गाजीपुर। इन दिनों लगातार बिजली विभाग भोर में छापेमारी कर विद्युत चोरों को पकड़ने में जुटा हुआ है। आज मार्निंग रेड में 47 लोगों के खिलाफ एफ आई आर पंजीकृत कराई गई। इस रेड में बिजली विभाग की टीम के साथ साथ विजिलेंस टीम भी शामिल रही है। भोर में हुई छापेमारी की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शहर के नवापुरा, तुलसी सागर, कचहरी, सिकन्दरपुर एवं उसके आस पास के क्षेत्र में रेड किया गया। जिसमे सीधे चोरी करते हुए 9 लोगो के ऊपर एवं मीटर से अलग केबल खीच के 19 लोगों के ऊपर एवं पूर्व में बकाया पर काटे गए बिजली कनेक्शन को बिना बकाया जमा किए पुनः जोड़ कर विद्युत उपभोग करते 19 लोगों के ऊपर संबंधित धारा में FIR दर्ज किया गया। आज के अभियान की अगुवाई उपखंड अधिकारी गाजीपुर शिवम राय , विजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार ने किया। इस टीम में अवर अभियंता अविनाश कुमार ,विजिलेंस टीम और संबंधित क्षेत्रीय लाइन मैन थे। चेकिंग के दौरान बाईपास कर 6 लोगों को ई रिक्शा चार्ज करते हुए पकड़ा गया।
47 बिजली चोर पर एफ आई आर दर्ज......
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news