नन्दगंज( गाजीपुर) । औड़िहार गाजीपुर रेलखण्ड पर नंदगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिंगनल के समीप बुधवार की सुबह 4-45 पर गाजीपुर से प्रयागराज जाने वाली डेमू ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी । उसकी खोपड़ी चकनाचूर हो गयी थी। जानकारी पर चार घंटे बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक काररवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया । सूचना के अनुसार सदर कोतवाली के नखास खुदाईपुरा निवासी रहमान उम्र 22 वर्ष पुत्र बेचन नन्दगंज में होने वाली रिश्तेदारी में आया हुआ था । बुधवार को सुबह अपने कान में ईयर फोन लगा कर रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था कि डेमू ट्रेन के चपेट में आने से कटकर उसकी मौत हो गयी । मृतक रहमान के पिता बेचन ने थाने में तहरीर दिया कि मेरा पुत्र कुछ मन्द बुद्धि था।जिससे वह रेलवे ट्रैक के पास चला गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी। सिरगिथा चौकी प्रभारी संदीप दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
ईयरफोन लगाना पड़ा महंगा........
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news