। नंदगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरवां गांव स्थित अमर शहीद शेषनाथ पार्क में कारगिल सहित शेषनाथ की पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ और दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में अमर शहीद शेषनाथ की प्रतिमा पर पत्नी सरोज देवी व पुत्र शिवा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद शेषनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि त्रिवेणी जी महाराज ने कहा गाजीपुर बलिदानियों की धरती है देश के लिए गाजीपुर के रणबाकुरों ने दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए। शेषनाथ की शहादत अविस्मरणीय है। जिस पर हम सभी क्षेत्र वासियो को नाज है। इस अवसर पर क्षेत्र के गरीब तबके की 60 महिलाओं को साड़ी वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजाधर प्रसाद शर्मा गंगेश ने की संचालन सुमिरन यादव ने किया।इस अवसर पर राजा यादव, सोहन साहब यादव, हीरा यादव, गोरख यादव, पुष्पा यादव, निरोज यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।