किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि 26 जून को हर वर्ष की भांति समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है ,यह जानकारी देते हुए भाजपा नेता अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि किसानों को भगवान मानने वाले किसान आंदोलन के नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जन्म स्थली ग्राम सभा देवा में तथा रेलवे स्टेशन दुल्लहपुर पर लगी प्रतिमा के यहां समारोह का आयोजन विभिन्न संगठनों द्वारा किया जाता है l कल 26 जून को जन्मस्थली देवा पर स्थित प्रतिमा पर विशाल भंडारा एवं अन्य कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रुप में दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी की उपस्थिति रहेगी ,कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर 11:00 बजे समाप्त होगा तथा पूरे दिन भंडारा का कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम में स्टेशन पर लगी प्रतिमा के यहां चयनित 101 किसानों को फलदार वृक्ष का वितरण भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह द्वारा किया जाएगाl कार्यक्रम के आयोजक रामप्यारे यति ने बताया कि महंत श्री अनंतानंद स्वामी द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, स्वामी सहजानंद सरस्वती के जीवन वृत्त पर आधारित गोष्टी के पश्चात दुल्लहपुर स्टेशन पर लगी प्रतिमा के यहां कार्यक्रम संपन्न होगाl जिसकी तैयारी आयोजक मंडल लगा है आयोजक मंडल में सर्वसाधारण राय शारदा नंद राय अरविंद राय कैलाश राय रामानंद जयसवाल बेचन राय के साथ ग्राम प्रधान दीपक चौरसिया आदि प्रमुख हैं
स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि.......
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news