अधिकारियों की इतनी बड़ी लापरवाही ब्लॉक में.....




 मरदह –मरदह ब्लाक मुख्यालय परिसर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है, लेकिन अधिकारियों की निगाह इस पर नहीं पड़ रही है। ब्लाक परिसर में बीडीओ कार्यालय तथा ब्लाक परिसर के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है, लेकिन लापरवाह सफाई कर्मी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।आज अंतरस्तीय योग दिवस के दिन ब्लाक में नुक्त सफाई कर्मियों ने ब्लाक परिसर साफ कर कूड़े का ढेर गेट पे लगा दिया जिसके किसी के नजर न पड़ी।जब हमारी टीम ब्लाक पहुंची तो विकास खंड में साफ-सफाई के लिए आधी अधूरी व्यवस्था को देख दंग रह गई। सफाई करने के बाद भी परिसर में जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है। एक तरफ सरकार द्वारा साफ सफाई के प्रति विशेष ध्यान देने का फरमान जारी किया जाता है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से स्वच्छता अभियान को सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ ब्लाक परिसर में साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है। लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD