वाराणसी। मौसम विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार अब मानसून पूर्वांचल में सोनभद्र के रास्ते दस्तक दे चुका है। मानसूनी सक्रियता का रुख वाराणसी के आसपास बना हुआ है। ऐसे में वातावरण में नमी का स्तर भी बढ़ा है और दूसरी ओर नमी के साथ ही बादलों की भी ममूली आवाजाही का रुख बना हुआ है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही बादलों की सक्रियता का दौर शुरू होगा और मानसून समूचे पूर्वांचल में बूंदाबांदी कराएगा। इस लिहाज से आने वाले दिनों में गर्मियों में कमी का दौर भी आएगा और गर्मियों के बीच लोगों को बादलों की सक्रियता का रुख राहत भी देगा। मौसम विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार इस पूरे सप्ताह बादलों की आवाजाही का रुख बना रहेगा। बादलों की आवाजाही के साथ ही वातावरण में नमी में इजाफा भी हुआ है। नमी में इजाफा होने के साथ ही लोकल हीटिंग का दौर लोगों को अब राहत दे रहा है। हालांकि, तापमान में इजाफा हुआ तो बादल बूंदाबांदी भी करा सकते हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मियां राहत मिलेगा तो दूसरी ओर उमस से भी राहत मिलना तय है। हालांकि, समूचे पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता सप्ताह भर में होने की संभावना है।