रिपोर्टर: मुकेश बाबा
गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेरुकहीं के पास दो बाइकों के आमने सामने टक्कर हो गई बाइक पर सवार चारो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद आई। जहां उनमे से दो की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मां पार्वती कुंवर महाविद्यालय बेरुकहीं के पास दो आमने सामने बाइक की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार किसी भी युवक का मौके पर होश नहीं था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एम्बुलेंस को दिया मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद आई जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया एवं अन्य दो गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतकों में मुकेश राजभर उम्र 18 वर्ष पुत्र शिवमुनि राजभर निवासी रेंगा थाना बरेसर एवं रिकेश चौहान उम्र 24 वर्ष पुत्र बाला चौहान निवासी मोहम्मदपुर तथा घायलों में मिंटू राजभर उम्र 19 वर्ष पुत्र श्रीनिवास राजभर निवासी रेंगा थाना बरेसर व सूरज चौहान उम्र 24 वर्ष पुत्र रामभवन चौहान निवासी मोहम्मदपुर बताया जाता है। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया। दोनों परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। कासिमाबाद थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।