पुलिस ने निकाला रुट मार्च

 


रिपोर्ट-अमित उपाध्याय

आय




एंकर। खबरपुलिस  ने निकाला रुट मार्च गाजीपुर से है।जहां पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भ्रमण रूट मार्च पैदल गस्त किया तथा आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया गया यह रूट मार्च कोतवाली से शुरू होकर खुदाईपुर चौकी होते हुए एमएएच इंटर कॉलेज होते हुए वापस कोतवाली पर खत्म हुआ । रूट मार्च के दौरान संदिग्ध वस्तुओं तथा व्यक्तियों की तलाशी ली गई रूट मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने लोगों से इस दौरान अपील भी कि कहा कि लोग किसी प्रकार कि अफवाह पर ध्यान ना दे और अगर किसी प्रकार कि समस्या होती है तो पुलिस आप के साथ है। 



बाइट। पुलिस अधीक्षक। राम बदन सिंह गाजीपुर


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD