किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती के परिनिर्वाण दिवस पर दुल्ल हपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने कहा कि परिव्राजक सन्यासी के रूप में राष्ट्र निर्माण के लिए किसानों को भगवान का स्वरूप मानकर उनके हित की लड़ाई लड़ने वाले देवा गांव में जन्मे स्वामी जी ने पूरे राष्ट्र को अपना कुटुंब समझा ,गाजीपुर जनपद से निकलकर बिहार के पटना जिले के बिहटा में उन्होंने सेवा क्षेत्र चुना थाl अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी जी हिंदुस्तान के किसानों के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे lसमारोह में दुल्लहपुर स्टेशन पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 101 (आम अमरूद )फलदार पौधों से उपस्थित आचार्य को सम्मानित किया गया lअपने संबोधन में कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता अनिल कुमार पांडे ने कहा हिंदुस्तान की राजनीति में जब संत शिखर पर होता है तो राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ धर्म ध्वजा और जन सेवा के कार्य का निर्णय जनहित लिया जाता हैl हिंदुस्तान सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सेनानियों का सम्मान और राष्ट्रहित के निर्णय लिया है उसमें स्वामी जी के जीवन चरित्र परिलक्षित होते हैं, स्वामी जी स्वतंत्र संग्राम सेनानी थेl कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी धन्य हैं कि स्वामी सहजानंद सरस्वती जी अपनी माटी में पैदा हुए जिनके परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 101 फलदार पौधे को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों को समर्पित किया lकार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेता रामप्यारे यति में वंदे मातरम के साथ कराया lस्वामी सहजानंद सरस्वती अमर रहे एवं दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी के जयकारों से गूंज उठा दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन का ग्राउंडl कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के बाद समाप्त हुआl उपस्थित लोगों में अमित पांडे मलेठी ,ग्राम प्रधान अमारी कमलेश चौहान ,ग्राम प्रधान देवा दीपक चौरसिया ,अध्यक्ष व्यापार मंडल राजेश उर्फ पप्पू ,लाल बहादुर चौहान छोटू पांडे, जनार्दन यादव विनोद राजभर, वरिष्ठ नेता रामानंद जयसवाल, प्रधानाचार्य बीके चौहान, किसान मोर्चा के जिला मंत्री धनंजय पांडे एवं अशोक कुमार सिंह अजय शर्मा उर्फ हनुमान, रोशन वर्मा ,छात्र नेता नारायण गुप्ता, अजय पांडे, पप्पू राय ,राजनाथ प्रजापति ,गोलू मौर्य ,निलेश गौतम ,रामजन्म चौहान आदि लोग उपस्थित रहेl