गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौधा बाजार में कारपेंटर दीनानाथ विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष मंगला प्रसाद की करेंट लगने से मौत हो गयी। दीनानाथ अपने मौधा बाजार स्थित मकान में लकड़ी के फर्नीचर बेड सोफा आदि बनाने का कार्य करते थे। एक लकड़ी के टुकड़े को चीरने के लिए बिजली से चलने वाले आरा मशीन लगाकर लकड़ी को चीरने लगे। आरा मशीन पर दबाव बनाने के लिए दीनानाथ ने अपने पेट के सहारे आरा मशीन के कटर को धक्का देने लगे। मशीन के केबिल में जोड़ होने की वजह से नंगा तार का करेंट दीनानाथ के पेट में चिपक गया। दीनानाथ की चीख सुनकर घरवाले दौड़कर बिजली सप्लाई को काटकर उसे अलग किया। दीनानाथ के पिता मंगला प्रसाद अपने घायल पुत्र को लेकर चंदवक स्थित चिकित्सक के पास पहुचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दीनानाथ अपने पीछे पत्नी प्रमिला एवं दो बेटों दुर्गेश और उमेश के साथ एक बेटी प्रियंका को छोड़ गए है।