गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरखौली गांव निवासी अधेड़ की शराब की दुकान पर अचानक गिरने से मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। हरखौली निवासी बृजदेव यादव उम्र 54 वर्ष पुत्र राममूरत यादव बरहपुर स्थित शराब की दुकान पर गए थे और वहीं पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी। जानकारी मिलने पर पहूंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त बरहपुर निवासी बृजदेव के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के कान व नाक से खून भी निकल रहा था। पुलिस ने बताया कि हृदयाघात के कारण बृजदेव की मृत्यु हुई है। हालांकि मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी। मृतक के 3 पुत्र तथा 1 पुत्री हैं, पहला पुत्र पुलिस में है, दूसरा गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करता है तथा तीसरा पुत्र तथा पुत्री अभी पढ़ रहे हैं। पत्नी तारा देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।