अंतरराष्ट्रीय बेवा दिवस..... ‌

 



गाजीपुर। अंतरराष्ट्रीय बेवा दिवस का आयोजन डायसिस आफ वाराणसी सोशल वेलफेयर सोसाइटी जन चेतना के माध्यम से लुदर्स कन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, संस्था के निदेशक फादर जूलियन, प्रिंसिपल सिस्टर अल्फोंसा, मीरा देवी, रीना देवी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं ने बताया कि संस्था का दृष्टिकोण है कि हम एक बराबरी समाज की कल्पना करते हुऐ जो न्याय क्षमता एवं भाईचारा पर आधारित हो। जन शिक्षा, जनजागृति, जन संगठन एवं जन सहभागिता के द्वारा सशक्तहिनो को सशक्त कर उनके सर्वांगीण विकास द्वारा समाज में परिवर्तन लाना ही हमारा लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में बेवा महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कव्वाली, भाव गीत, नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि समाज में निराश्रित महिलाओं में बहुत सारी क्षमताएं हैं। वह बहुत सारे काम कर सकती हैं। उन्हें यह बताएं कि पति के मरने के बाद खेत पर पत्नी का नाम चढ जाता है। यह आपका अधिकार है। भारत सरकार द्वारा विधवा महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। संस्था के निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने 5 विधवा महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। संस्था के निदेशक फादर जूलियन द्वारा बताया गया कि सोच में बदलाव लाने की जरूरत है तथा समाज में स्वास्थ्य शिक्षा और अपने पैरों पर खड़ा होने की जरूरत है। इस मौके पर संस्था के निदेशक फादर प्रेमचंद, सिस्टर ऊषा, जयप्रकाश, शकुंतला, शांति, सिस्टर सुनीता आदि मौजूद रही। इस कार्यक्रम में कुल 520 विधवा महिलाओं ने भाग लिया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD