ईयरफोन लगाना पड़ा महंगा.......



 

 गाजीपुर-बहरियाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहनी गांव निवासी बाइक सवार युवक को कान में ईयरफोन लगाकर बाइक चलाना पड़ा महंगा की जान देकर कीमत चुकानी पड़ी। गहनी गांव निवासी राजेश निषाद उम्र 25 वर्ष पुत्र छोटेलाल बाइक से जौनपुर जा रहा था। इस बीच मेहनाजपुर के इटौली मोड़ पर खड़े ट्रैक्टर से राजेश की बाइक टकराकर गयी। इस घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक राजेश की पत्नी अपने बहन के घर जौनपुर गयी थी। वो पत्नी से मिलने के लिये बाइक से जौनपुर जा रहा था। वो शाम को घर से निकला। इस दौरान उसने कान में ईयरफोन लगाया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अभी वो इटौली मोड़ पर पहुंचा था कि ईयरफोन लगाने के चलते उसका ध्यान बंट गया। इस बीच इटौली मोड़ के पास बोरिंग का सामान लादकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में जाकर वो घुस गया। इस घटना में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक राजेश की शादी दो वर्ष पूर्व हुईं थी, उसके एक छः माह की बेटी भी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD