रिपोर्टर: अमित उपाध्याय
गाजीपुर :करंडा थाना क्षेत्र के जिलाबदर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
जानकारी के अनुसार करंडा थाना क्षेत्र के मनिकपुर कोटे निवासी शातिर अपराधी प्रदीप मिश्रा को करंडा पुलिस ने पकड़ लिया है। ज्ञात हो कि प्रदीप मिश्रा अपने पड़ोसी रहे संघ कार्यकर्ता और पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या में मुख्य षडयंत्रकारी था इसी ने शातिर रवि यादव, राजेश दूबे टुन्ना गैंग को पत्रकार की हत्या की सुपारी दी थी। शातिर प्रदीप गाजा और अन्य मादक पदार्थों की तश्करी में लम्बे समय से लिप्त है। शातिर राजेश टुन्ना को वाराणसी एसटीएफ ने दो वर्ष पहले ही ढेर कर दिया था तथा रवि यादव और प्रदीप मिश्रा जेल से छूटने के बाद लगातार अपने गैंग का विस्तार करते रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस गैंग ने अपराध के लिए बिहार और पड़ोसी जिलों को अपना क्षेत्र बनाया है। प्रदीप मिश्रा का आका रवि यादव इतना शातिर है कि बिहार में एक बड़ी गैंग खड़ा कर लिया है और उत्तर प्रदेश में अपराध करने के लिए बिहारी लड़कों तथा बिहार में अपराध करने के लिए उत्तर प्रदेश के लड़कों का इस्तेमाल करता है।
इन सबके बाद भी करंडा पुलिस रवि यादव को पकड़ना तो दूर उसकी परछाई भी नहीं छू पाती है।