चोचकपुर गाँव के आशिष सिंह बने सहायक अभियोजन अधिकारी,जिले का नाम किये रोशन गाँव में हर्ष का माहौल

 




रिपोर्ट-अमित उपाध्याय


गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर गांव के आशीष सिंह उर्फ बंटी पुत्र विजेंद्र प्रताप सिंह CBI ऑल इंडिया स्तर पर हासिल किए 19वीं रैंक 

जिले के करण्डा क्षेत्र के चोचकपुर गांव निवासी विजेन्रद्र प्रताप सिंह के पुत्र आशिष सिंह का चयन भारत सरकार के गृह मंत्रालय अधीन केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) में अधिकारी के पद पर हुआ है। आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों में आशिष सिंह ने 19 रैंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता पर परिवार एवं पूरे गांव में खुशी की लहर है।

जिनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव में हुई व इण्टर रुड़की से की,उसके बादLLB,LL.M BHU(बनारस) से की! उनकी मां रिता सिंह जो एक गृहणी हैं,आशिष के पिता एक किसान हैं,, उन्होंने बताया कि उनके बेटे द्वारा प्राप्त सफलता उसके अथक परिश्रम एवं उनकी निरंतर तपस्या का प्रतिफल है। आशीष ने बताया कि मेरे चाचा धर्मेन्द्र सिंह उर्फ मंटू सिंह हैं, जो वर्तमान में देहरादून में अपर जिला जज के पद पर कार्यरत है,जिन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया वे मेरे आदर्श व मार्गदर्शक है।सुबह से सांय तक बधाई देने वालो का तांता,

आशिष सिंह के सहपाठी व मित्रों के अलावा स्थानीय गाँव व बाज़ार के लोगों ने उनके कामयाबी पर बहुत शुभकामनाएँ आश्शीवार्द दिया!

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD