गाजीपुर । बीते बुधवार की रात सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर वाराणसी फोरलेन हाईवे के सैदपुर बाईपास पर शीतला माता मंदिर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से दो बाइक सवार की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान किया। इसके बाद मृतक के भाई की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बीती रात सैदपुर हाईवे पर शीतला माता मंदिर के पास जिला मुख्यालय की तरफ जा रहे एक बाइक पर सवार मुसाफिर यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामधारी यादव निवासी करेला सहेली थाना नंदगंज तथा संजय बिंद उम्र 25 वर्ष पुत्र जोगेंद्र बिंद निवासी सौरी थाना शादियाबाद को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिस में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से मिले मोबाइल के माध्यम से घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दी गई। देर रात थाने पहुंचे मृतक मुसाफिर यादव के भाई बेचन सिंह यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात तेज रफ्तार वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, शव को रात में ही के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जिसका गुरुवार की सुबह परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रहा है।