गाजीपुर। कुछ दिन पहले करंडा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर में अजेय भारत टीवी चैनल की टीम जब शिक्षा व्यवस्था को परखने हेतु नारायणपुर ग्राम सभा पहुंची तो प्रधानाध्यापक शिवाजी विद्यालय में सो रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था।
*बीएसए के इस कारवाई से करंडा ब्लाक के शिक्षकों में हड़कंप -*
बीएसए हेमंत राव ने बताया कि,प्रधानाध्यापक शिवाजी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण की नोटिस दी गई है।
*आईए जानते हैं पूरा प्रकरण-*
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों को जून माह के दूसरे सप्ताह में ही खोलने का निर्णय लिया था। जिससे बच्चों की पढ़ाई समय से शुरू हो सके। लेकिन सरकार की इस मंशा पर विद्यालय के शिक्षक ही पानी फेर रहे हैं। शिक्षकों द्वारा सही ढंग से बच्चों को पढ़ाना तो दूर की बात रही, स्कूल में हेड मास्टर खुद सोते नजर आए।
इनका वीडियो जनपद में तेजी से वायरल हुआ। प्रधानाध्यापक शिवाजी विद्यालय में कुर्सी पर गहरी नींद में सोते नजर आए। वायरल वीडियो में जब व्यक्ति उनसे पूछता है कि आप विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने आते हैं या सोने, तो मास्टर साहब ऊंघते हुए उसकी बातों का जवाब देते हैं और बीमार होने की बात कहते हैं। जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही विद्यालय में सो रहे हो, तो अन्य शिक्षक कितना पढ़ाते होंगे। इसे आसानी से समझा जा सकता है।
जब इस मामले में बीएसए हेमन्त राव से बात की गयी तो उनका कहना था कि मामला मेरे संज्ञान में है। मैंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दे दिया है। आख्या आते ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हेड मास्टर का स्कूल में सोते हुए वीडियो वायरल होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। वैसे विभागीय उच्चाधिकारी इस मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई का दावा कर रहे हैं।