लूट का अभियुक्त असलहे संग अरेस्ट

 




(दुल्लहपुर)गाजीपुर।थाना पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से, लूट की घटना का अनावरण करते हुए लूटेरे को अवैध असलहे संग गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

बताया गया है कि गत अट्ठारह जुलाई को

पिकअप वाहन से ड्राईवर व खलासी शाम करीब चार बजे दुल्लहपुर क्षेत्र के मुलेठी मोड़ होते हुए गाजीपुर शहर की तरफ जा रहे थे।

उसी दौरान मुलेठी मोड़ से दो सौ मीटर पहले बाइक सवार दो व्यक्ति बाइक खड़ी करके पहले से ही खड़े थे और पिकअप को रोक कर चाभी निकालने का प्रयास किया। ड्राईवर द्वारा चाभी न देने तथा प्रतिरोध करने पर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने असलहा निकालकर उन पर फायर कर दिया।

इस सम्बन्ध मे थाना दुल्लहपुर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा था। इस क्रम में शुक्रवार की रात्रि में चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान घटित लूट की घटना में शामिल अभियुक्त राजनाथ उर्फ राजू पुत्र चौथी राम निवासी बल्लीपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को रात्रि 21.30 बजे मुलेठी मोड़ थाना दुल्लहपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस व एक मिस फायर कारतूस 12 बोर व लूट के 4240 रुपये नकद बरामद हुआ।

अभियुक्त से पूछताछ के दौरान लूट में शामिल मुख्य अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र विन्ध्याचल सिंह निवासी नसीरपुर (हंसराजपुर) थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर रहा, जो एक कुख्यात लूटेरा व शातिर अपराधी तथा थाना जंगीपुर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है। दूसरा अभियुक्त अनुज पाठक उर्फ चीकू पुत्र अष्टभुज पाठक निवासी बीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया है।

गिरफ्तार राजनाथ उर्फ राजू के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

वांछित अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू व अनुज पाठक उर्फ चीकू की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सुरागरसी में लगी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर शैलेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दूबे तथा आरक्षीगण सर्वेश प्रजापति, रोहित सिंह, कैलाश जायसवाल, वैभव सिंह, रंजीत सिंह व रामानन्द यादव थाना दुल्लहपुर के साथ ही साथ स्वाट टीम के उपनिरीक्षक सुनील तिवारी तथा आरक्षीगण आशुतोष सिंह, चन्दनमणि त्रिपाठी व विनय कुमार शामिल रहे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD